1 नवंबर 2023 से 31 अक्टूबर 2024 तक
मेष – (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपका राशि स्वामी मंगल है जो वर्ष के प्रारंभ में सप्तम भाव में, शनि का एकादश भाव में और गुरु का भ्रमण आपकी राशि में हो रहा है जो शुभ फलकारी है. व्यावसायिक क्षेत्र वालों को विशेष सफलता मिलेगी. राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. कृषि के कार्यों से लाभ होगा. नौकरी में तबादले की स्थिति बन सकती है.
नवंबर 2023 – स्वास्थ्य संबंधी चिंता रह सकती है. सुखद समाचार और व्यापारिक प्रगति का योग है. कर्ज लेन-देन में सावधानी रखें.
दिसंबर- कामकाज में स्पष्टता रखें. लोभ से बचें. कोर्ट-कचहरी, नौकरी, राज्य पक्ष के कार्यों में उलझनें रहेंगी.
जनवरी- 2024 – व्यवहारकुशलता बनाए रखें. नौकरी में विरोध का अनुभव होगा. माह के मध्य किसी महत्वपूर्ण आर्थिक योजना का विचार होगा.
फरवरी- वैचारिक प्रगति और उत्साह रहेगा. नौकरी, राज्य पक्ष की समस्या हल होगी. आर्थिक प्रगति विशेष रूप से होगी. अकारण तनाव से बचें.
मार्च- निजी निर्णय समय पर होंगे. व्यापार- व्यवसाय अच्छा चलेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
अप्रैल- कोई नया कामकाज हाथ में आएगा. अधिक जोखिम के कार्य में न पड़ें नौकरी में अपने काम से काम रखें.
मई – आत्मविश्वास बढ़ेगा. स्वयं के निर्णय पक्षधर रहेंगे. निवेश से लाभ होगा. आमदनी के नये स्रोत मिलेंगे.
जून- नौकरी, राज्य पक्ष में सुधार होगा. इच्छित स्थान पर पद प्राप्ति का योग है. आमदनी व खर्च का हिसाब रखें.
जुलाई- वैचारिक उत्साह व साहस बढ़ेगा. कामकाज में व्यस्तता रहेगी. वातावरण अनुकूल रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
अगस्त- वाहन – मशीनरी के कार्यों में सावधानी रखें. खर्च व लेन-देन बढ़ेगा.
सितंबर – अनसोचे कार्य सामने आ सकते हैं. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. व्यापार- व्यवसाय में जोखिम उठाना पड़ेगा.
अक्टूबर- समस्याओं का समाधान होगा. पारिवारिक समस्याए रहेंगी. लाभ में कमी आएगी.
0000000000
वृषभ – (इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपका राशि स्वामी शुक्र है जो वर्ष के प्रारंभ में चतुर्थ भाव में भ्रमण करता है. इस वर्ष शनि दशम भाव में भ्रमण कर रहा है जो मिश्रित फलकारी है. मकान, दूकान आदि खरीदने का योग बन रहा है. मांगलिक कार्य, शादी-विवाह का योग है. प्रतियोग परीक्षा में विशेष ध्यान दें. एकाग्रता ‘कमी आ सकती है. उत्तर दिशा के तीर्थयात्रा का विचार बन सकता है. पीपल के वृक्ष का पेड़ लगाना लाभकारी रहेगा.
नवंबर 2023 – राज्य पक्ष में प्रगति होगी. नये कामकाज की योजना बनेगी. पारिवारिक कार्यों पर ध्यान देना होगा. पत्नी संतान के स्वास्थ्य की चिन्ता रह सकती है.
दिसंबर – जमीन-जायदाद, प्रॉपर्टी के कार्य पेंडिंग में रहेंगे. चोट-चपेट अथवा उठाईगीरों से नुकसान का योग है.
जनवरी- 24– मित्र वर्ग अथवा भाई-बहन की सलाह से लाभ होगा. नौकरी अथवा राज्य पक्ष में नई जवाबदारी मिल सकती है. संतान की केरियर को लेकर लंबी यात्रा हो सकती है.
फरवरी- व्यापार-व्यवसाय में जोखिम से बचें. सहयोग में कमी आ सकती है. पुराना पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
मार्च – विशेष संबंधों को ध्यान में रखकर कार्य करें. किसी नये कार्य पर विचार होगा. रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
अप्रैल- मकान जमीन संबंधी कार्य बनेगा. नया वातावरण कामकाज पक्षधर रहेगा. व्यापारिक कार्यों में पूछ परख बढ़ेगी. पूंजी निवेश बढ़ा पाएंगे. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मई – स्वास्थ्य का ध्यान रखें, लेन-देन लिखा-पढ़ी के मामलों में सावधानी रखें. नौकरी में जवाबदारी बढ़ेगी.
जून- आत्मविश्वास बढ़ेगा. कामकाज में प्रगति होगी. व्यापार-व्यवसाय अच्छा रहेगा. पदोन्नति संभव है.
जुलाई- राजकीय क्षेत्र में सफलता के योग हैं. आर्थिक योग उत्तम है. शादी-विवाह, मांगलिक कार्यों पर विचार होगा.
अगस्त- स्वास्थ्य की दृष्टि से सावधानी रखें. पारिवारिक संबंधों में शांति संयम बनाए रखें.
सितम्बर- कामकाज की अधिकता रहेगी. आर्थिक योग उत्तम है. व्यापार-व्यवसाय अच्छा रहेगा.
अक्टूबर- इस माह मार्गदर्शन और सहयोग के बिना कार्य न करें. किसी बात में विवाद हो सकता है. व्यापारिक प्रवास की योजना बनेगी.
000000000
मिथुन – का, की, कु, के, को, घ, ड़, छ, हा
इस वर्ष शनि का भ्रमण नवम भाव में हो रहा है जो शुभ फल देता है. अन्य ग्रहयोग सामान्य अच्छे हैं. नौकरी में आपको महत्वपूर्ण कार्य सौंपे जा सकते हैं. अप्रैल से जून के मध्य व्यवसाय में विस्तार का संयोग है. धन-संपत्ति में वृद्धि का योग प्रबल है. परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा.
नवंबर 23- आपसी विवाद में परेशानी रहेगी. कोर्ट- कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी.
दिसंबर – 23- सोचे हुए कार्य आसानी से बनेंगे. नये खर्च सामने आ सकते हैं. प्रॉपर्टी को नया रूप देने की योजना बनेगी.
जनवरी- 24- आर्थिक परेशानियों से राहत मिलेगी. रुका कामकाज और लेन-देन पूरा होगा.
फरवरी – प्रयास और परिश्रम से अच्छी सफलता मिलेगी. आत्मविश्वास बनाये रखें. संतान की उन्नति होगी.
मार्च- यश और लाभ का वातावरण रहेगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. मकान, दूकान की समस्या का निराकरण होगा. आर्थिक योग उत्तम है.
अप्रैल – नौकरी व राजकीय क्षेत्र में सफलता मिलेगी. नये कार्य पर विचार होगा. संतान को विद्या के क्षेत्र में सफलता के योग हैं.
मई – व्यावहारिक दृष्टि से लाभ होगा. अपने कामकाज को स्वयं करें. बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है.
जून- अपनी गलतियों को स्वीकार करने से लाभ होगा. जोखिम के कार्यों की जवाबदारी न लें. वाहन चलाने में सावधानी रखें.
जुलाई- शारीरिक-मानसिक कार्यों में सफलता मिलेगी. व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा. खरीदी- बिक्री का कार्य बन सकता है.
अगस्त- दूरदराज के लोगों से संपर्क बढ़ेगा. आर्थिक योग मध्यम है. जवाबदारी कार्यों में सतर्कता रखें.
सितंबर – सामान्य सुधार की स्थिति रहेगी. नौकरी में वातावरण अनुकूल रहेगा.
अक्टूबर – मिश्रित सफलता की स्थिति रहेगी. नौकरी, राज्य पक्ष में जवाबदारी बढ़ेगी.
000
कर्क – (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
इस वर्ष आपकी राशि वालों को लघु कल्याणी अढैया शनि का प्रभाव रहेगा. गुरु का भ्रमण दशम और एकादश भाव में हो रहा है जो शुभ फलकारी है. राहु नवम भाव में और केतु तीसरे भाव में भ्रमण करता है जो शुभ फलकारी है. इस वर्ष आपको प्रत्येक कार्य में परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. उद्योग, धंधे, नौकरी, व्यवसाय आदि के सिलसिले में दूरदराज की यात्राएं सफल होंगी. पार्ट टाइम व्यवसाय या मुख्य व्यवसाय में जून से नवम्बर के मध्य विशेष सफलता प्राप्त होगी. स्थाई संपत्ति का लाभ होगा. लेनदारी मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग मिलेगा.
नवंबर – 23- आत्मविश्वास बनाए रखें. जीवनसाथी का सहयोग रहेगा. अधिकारी वर्ग से संबंध बनाकर चलें.
दिसंबर- परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. व्यापार- व्यवसाय में संयम से कार्य करें. पारिवारिक मामलों में धैर्य रखें.
जनवरी- 24- भविष्य की योजनाओं पर कार्य प्रारंभ करें. मांगलिक कार्यों के लिए प्रयास सफल होगा.
फरवरी- लेन-देन के कामकाज ठीक ढंग से बनेंगे. प्लाट, मकान हेतु प्रयास सफल होंगे.
मार्च- कार्यक्षेत्र के व्यवधान समाप्त होंगे. सहयोग की स्थिति बनेगी. व्यापार-व्यवसाय में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
अप्रैल – पूरा माह उत्साहवर्धक रहेगा. व्यापार- व्यवसाय में सुधार होगा. होगा.
मई – मन और शरीर दोनों का समन्वय स्थापित कर काम करें. सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में महत्व बढ़ेगा.
जून- महत्वाकांक्षाओं को सीमित रखकर अपने कार्यक्षेत्र में विशेष सावधानी रखें. शादी-विवाह की योजना बनेगी.
जुलाई- कार्यक्षेत्र के व्यवधान समाप्त होंगे. अच्छे अनुबंध बनेंगे. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा.
अगस्त- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. भावनाओं में न बहें, बुद्धि से काम लें. जोखिम के कार्यों से बचें.
सितंबर- आपके प्रयासों के अनुरूप फल मिलेगा. लक्ष्य निर्धारित रखकर कार्य करें. मान-प्रतिष्ठा मिलेगी.
अक्टूबर- अपनी कार्यक्षमता बढ़ाएं. व्यापार- व्यवसाय में सुधार होगा. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.
0000
सिंह – (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपका राशि स्वामी सूर्य है जो वर्ष के प्रारंभ में तीसरे भाव में भ्रमण करता है. इस वर्ष शनि का भ्रमण सप्तम भाव में, गुरु का नवम व दशम भाव में होगा, जो शुभ फलकारी है. राहु अष्टम भाव में मिलाजुला फल दे रहा है. अन्य ग्रहयोगों के प्रभाव से आपका यह वर्ष मिश्रित फलकारी रहेगा. वर्ष के मध्य भूमि भवन, फैक्ट्री, मशीनरी के कार्यों में परेशानी आ सकती है. इसी समय किरायेदारी आदि के पट्टे में परेशानी का योग है जिन्हें आप किसी प्रभावशाली व्यक्ति की सहायता से सुदृढ़ रहेंगे.
नवंबर – 23- स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मध्यम रहेगा. उदर विकार व नेत्र कष्ट हो सकता है. भविष्य की योजना पर विचार होगा.
दिसंबर – व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. लाभ के अवसर बढ़ेंगे. किसी नये कार्य के आरंभ होने के प्रबल आसार हैं.
जनवरी- 24- जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. मनोरंजक यात्रा होगी. परिवार में मांगलिक कार्य बनेगा.
फरवरी – अपने कार्यक्षेत्र में पूरी लगन से कार्य करें. लेन-देन के मामलों में सतर्क रहें. आलोचना- प्रत्यालोचना से बचें.
मार्च- आप पर काम का दबाव रहेगा. क्रोध व उग्रता से बचें. कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. कार्य की गोपनीयता पर ध्यान दें.
अप्रैल- आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मन में विश्वास बढ़ेगा. राज्यपक्ष व नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.
मई – व्यापार-व्यवसाय में सुधार होगा. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. विद्यार्थी वर्ग को परिश्रम का पूरा लाभ मिलेगा. रोजगार के अवसर मिलेंगे.
जून – रुके कार्य पूरा करने में लग जाएं, सफलता मिलेगी. परिवार में धार्मिक व मांगलिक कार्यों के योग बनते हैं.
जुलाई- आर्थिक दृष्टि से समय उत्तम है. खानपान पर विशेष ध्यान रखें. उदर विकार से कष्ट हो सकता है.
अगस्त- भावनात्मक सोच से बाहर निकलना पड़ेगा. प्रत्येक निर्णय सोच-विचार कर करें. अतिस्वाभिमान व जिद हानिकारक हो सकती है.
सितंबर- परिवारजनों की आकांक्षा कुछ ज्यादा रहेगी. मांगलिक कार्यों का योग है. भाग्य के सहयोग से सारे काम निपट जाएंगे.
अक्टूबर- सफर में स्वास्थ्य व खानपान का ध्यान रखें. वाहन सावधानी से चलाएं. व्यापार-व्यवसाय में स्थिति सुधरेगी.
000
कन्या – (टो, पा, पी, पू, पे, पो, ष, ण, ठ)
आपका राशि स्वामी बुध है. वर्षारंभ में बुध दूसरे भाव में भ्रमण करता है. शनि का भ्रमण छठे भाव में होगा जो शुभ फलकारी है. अप्रैल तक गुरु अष्टम भाव में भ्रमण करता है जो मध्यम फल देता है. मई से वर्षांत गुरु भाग्य घर में भ्रमण करेगा जो विशेष शुभ फलकारी रहेगा. राहु का भ्रमण सप्तम भाव में और केतु का आपकी राशि में होगा. इस वर्ष आपको अपने कार्यक्षेत्र में परिश्रम करना पड़ेगा, जिससे उदर विकार, मानसिक तनाव, सिरदर्द, रक्तचाप आदि से परेशानी हो सकती है. राजनीति के क्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिलने का योग है.
नवंबर- 23- रुके हुए कार्य पूरा करने में सफलता मिलेगी. भाग्य और राज्य का पूर्ण सहयोग रहेगा. पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा. आर्थिक योग उत्तम है.
दिसंबर- उच्चाधिकारी आपकी योग्यता को स्वीकारेंगे. आपके परिश्रम का लाभ मिलेगा. रोजगार की समस्या का समाधान होगा.
जनवरी- 24- संतान को आपके मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा. पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. राजनीतिक क्षेत्र में महत्व मिलेगा
फरवरी- खानपान और स्वास्थ्य पर ध्यान दें. चिकित्सक की सलाह की उपेक्षा न करें. वाहन सावधानी से चलाएं.
मार्च- योग्यता व अनुभव का भरपूर लाभ मिलेगा. व्यापार- व्यवसाय अच्छा चलेगा. लाभ के नये अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
अप्रैल- मन में उत्साह बढ़ेगा. नये संपर्क बढ़ेंगे. व्यापार- व्यवसाय में सुधार होगा. लेन-देन पर नजर रखें.
मई – भागीदारी के कार्यों में संयम से कार्य लें. व्यापार- व्यवसाय के क्षेत्र में थोड़ सचेत रहें.
जून- अधिकारी वर्ग सहयोग प्रदान करेंगे. पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा.
जुलाई- ग्रहों के मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे. व्यापार- व्यवसाय अच्छा चलेगा. लाभ के अवसरों को पहचानें. लेन-देन न बढ़ाएं.
अगस्त- इस माह मानसिक अस्थिरता को दूर करने का प्रयास करें. व्यापार-व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. नये अनुबंध बनेंगे.
सितंबर – स्वास्थ्य में सुधार होगा. आपसी सहयोग बढ़ेगा. औद्योगिक क्षेत्र में अच्छे काम बनेंगे. राज्यपक्ष नौकरी में सम्मान बना रहेगा.
अक्टूबर- आपको अपनी योग्यता व लगनशीलता का लाभ मिलेगा. आने वाले व्यवधानों में धैर्य से काम लें.
.000
तुला – (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पूरे वर्ष शनि का भ्रमण पंचम भाव में होगा जो शुभ फलकारी है. वर्ष के प्रारंभ में गुरु सप्तम भाव में भ्रमण करते हुए मई से अष्टम भाव में भ्रमण करता है, जो मध्यम फलकारी है. कुछ परेशानियां भी पैदा करता है.. राहु छठे भाव में भ्रमण करते हुए परेशानियों को दूर करने में सहायक है. केतु का भ्रमण द्वादश भाव में होगा. यह भी छोटी-मोटी परेशानियां पैदा करता है और अंत में सफलता भी देता है. रुकी हुई पदोन्नति इस वर्ष प्राप्त होने की संभावना है. नौकरी पेशा व्यक्ति कार्यक्षेत्र बदलने का विचार कर सकते हैं.
नवंबर – 23- स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा. प्रवास के दौरान खानपान पर ध्यान दें. भागीदारी के कार्यों में रुकावट आ सकती है. राजनीतिक क्षेत्र में महत्व बढ़ेगा.
दिसंबर- स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान होगा. विद्यार्थी वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के योग हैं. करिअर के नये अवसर मिलेंगे.
जनवरी- 24- राज्यपक्ष या नौकरी में महत्वपूर्ण कार्यों का संपादन होगा. कोर्ट-कचहरी के काम निपटेंगे. संतान की उन्नति होगी.
फरवरी- शारीरिक कष्ट हो सकता है, खानपान का ध्यान रखें. आर्थिक योग उत्तम है. व्यापार के नये अवसर प्राप्त होंगे.
मार्च – व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा. प्रयासों का शुभ फल मिलेगा. नये अनुबंध होंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
अप्रैल- वाहन प्राप्ति का योग है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सम्मान अर्जित होगा. व्यापारिक नये अनुबंध बनेंगे.
मई – यह माह आपके लिए सफलता और प्रसन्नतादायक रहेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. कार्य क्षमता बढेगी.
जून- शारीरिक स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. व्यापार- व्यवसाय में प्रगति होगी. नये संपर्कों का लाभ मिलेगा.
जुलाई- नये संपर्क होंगे जो भविष्य में लाभकारी सिद्ध होंगे. मनचाहे स्थान पर स्थानांतरण होने का योग है.
अगस्त- भाग्य का अच्छा सहयोग मिलेगा. व्यापार अच्छा चलेगा. जोखिम के कार्यों से दूर रहें. कोर्ट- कचहरी के कार्यों में परेशानी का अनुभव होगा.
सितंबर- मौसम के प्रभाव से स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा. पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा. महत्वपूर्ण दायित्व मिलेगा.
अक्टूबर- कामकाज का विस्तार होगा. अधिकारी वर्ग आपके कार्य की प्रशंसा करेगें. खेल के क्षेत्र में महत्व मिलेगा. आवेश पर नियंत्रण रखें.
00
वृश्चिक – (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
इस वर्ष आपकी राशि वालों को अढैया शनि का प्रभाव रहेगा. यदि आपके जन्म का शनि अच्छा है तो परेशानियां कम होंगी. स्वास्थ्य संबंधी चिंता भी हो सकती है परंतु गुरु की आपकी राशि पर भरपूर कृपा है जिसके प्रभाव से परेशानियों का निवारण होगा. राहु और केतु दोनों आपकी राशि वालों को मदद करेंगे. अन्य ग्रहयोग मिश्रित फल दे रहे हैं. व्यावसायिक क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम उपस्थित होगा. गृहनगर से बाहर जाकर अपना भाग्य आजमाने का अवसर प्राप्त होगा. भवन निर्माण में सफलता मिलेगी. घर-परिवार में मांगलिक कार्य बनने का योग है.
नवंबर- 23- आर्थिक मामलों में सावधानी रखें. अधिक विश्वास में धोखा हो सकता है. संयम रखकर कार्य करें. रोगी की चिंता रहेगी.
दिसंबर- मानसिक उत्साह में कमी रहेगी. व्यापार में परिश्रम की अधिकता रहेगी. पुराना पैसा मिलने से प्रसन्नता होगी. नये कार्यों में सावधानी रखें.
जनवरी- 24- प्रयासों में सफलता मिलेगी. नये परिवर्तन पर विचार होगा. साहस बढ़ेगा. कर्ज लेन-देन की चिंता हो सकती है.
फरवरी- कामकाज में धीमापन रहेगा. पारिवारिक मतभेद बढ़ेंगे. समझौतावादी दृष्टिकोण अपनाना लाभकारी रहेगा. राजकीय क्षेत्र में सफलता के योग हैं.
मार्च- प्रगति के अच्छे योग हैं. उत्साह बना रहेगा. परिश्रम और मेहनत के सुखद परिणाम आएंगे. जवाबदारी के कार्यों में सावधानी रखें.
अप्रैल- जैसा चल रहा वैसा ही चलने दें. अभी सुधार का समय नहीं है. व्यापारिक मामलों में सावधानी रखें. आर्थिक योग सामान्य उत्तम है.
मई – व्यापार में मतभेद रहेगा. दूसरों के भरोसे कोई भी कार्य या अपना विश्वास न बढ़ाएं. आर्थिक मामलों में सावधानी रखें.
जून- आत्मविश्वास बढ़ेगा. सुखद समाचार मिलेंगे. व्यापारिक स्थितियां पक्षधर रहेंगी. जमीन-मकान- प्लाट खरीदी के योग बनेंगे.
जुलाई- प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. कहीं से सहयोग मिलेगा. व्यापारिक स्थितियों में अनुकूलता रहेगी. नौकरी में जिम्मेदारी बढ़ेगी.
अगस्त- विवाद की स्थिति को टालना हितकर रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी चिंता संभव है. जवाबदारी बढ़ेगी. शिकवे शिकायत दूर होंगे.
सितंबर- संतान पक्ष से अनबन की स्थिति बनेगी. नौकरी रोजगार के अवसर मिलेंगे. खरीदी-बिक्री में सफलता मिलेगी. शुभ संदेश मिलेगा.
अक्टूबर- इस माह नया कार्य बनेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जमीन-जायदाद के कार्यों में खर्च होगा. व्यापार-व्यवसाय में नये सौदे लाभकारी रहेंगे.
000
धनु – (ये, यो, भा, भी, भू, भे, फा, ढा, धा)
आपका राशि स्वामी गुरु है जो पंचम और छठे भाव में भ्रमण कर रहा है जो विशेष शुभ फलकारी है. वर्ष भर शनि का भ्रमण तीसरे भाव में होगा, यह भी शुभ फल दे रहा है. नौकरी में पदोन्नति या स्थानांतरण या अन्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं. व्यापार में पुरानी लेनदारियां निपटाने का योग सफल होगा. कानूनी विवादों में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
नवंबर 23- अपने निर्णय गुप्त रखें. अधिक विश्वसनीय व्यक्ति या घरेलू नौकर से परेशानी संभव है. कोर्ट कचहरी के कार्यों में उलझनों का सामना करना पड़ेगा.
दिसंबर- इस माह कामकाज में सुधार की काफी गुंजाइश रहेगी. व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में लाभ होगा. मकान दूकान की समस्या हल होगी.
जनवरी- 24- धैर्य रखकर कार्य करें. महत्वपूर्ण व्यावसायिक योजनाएं बनेंगी. उचित मार्गदर्शन से लाभ होगा. माह के उत्तरार्ध में पेंडिंग कार्य निपटने के योग हैं.
फरवरी- नौकरी और राज्यपक्ष में सफलता मिलेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता के योग हैं. पुराना पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी. व्यापार के लिए नये स्थान की तलाश पूरी होगी.
मार्च- लिखा-पढ़ी और जवाबदारी के कार्य पूरे होंगे. व्यापार में सफलता मिलेगी. भागदौड़ अधिक रहेगी. महत्वपूर्ण गुमी वस्तु मिलने का योग है..
अप्रैल- कलह और विवाद से दूर रहें. मानसिक असंतोष रहेगा. लोगों से बातचीत में सावधानी रखें. नौकरी में विपरीत वातावारण का सामना हो सकता है. बुद्धिमत्ता व आत्मविश्वास से काम बनेगा.
मई – राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी. अचानक किसी का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. मनोरंजक धार्मिक यात्रा का योग है.
जून- रुके हुए पेंडिंग कामकाज को निपटाने के लिए समय उत्तम है. प्रयास और परिश्रम महै. से लाभ होगा. मानसिक उत्साह और प्रसन्नता का अनुभव होगा.
जुलाई- इस माह शांति और संयम से कार्य करें. पारिवारिक समस्या दूर होगी. परिचितों अथवा मित्रों का सहयोग मिलेगा.
अगस्त- आर्थिक निर्णय सोच-समझकर लें. पारिवारिक महत्वपूर्ण निर्णय लेने के पूर्व किसी हितचिंतक से सलाह लें. आर्थिक सफलता के योग हैं.
सितंबर – आडंबर तथा भुलावे में न रहें. लोगों को ईर्ष्या रहेगी. व्यापारिक प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. निजी कार्यों को महत्व दें. दूसरों से अपेक्षा न रखें.
अक्टूबर- सुखद व सहयोगपूर्ण वातावरण रहेगा. प्रगति के अवसर मिलेंगे. परिश्रम में सफलता मिलेगी. मकान निर्माण, प्लॉट और खरीदी के कार्यों में लाभ होगा.
000
मकर – (भो, जा, जी, खा, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आपका राशि स्वामी शनि है और इस वर्ष आपकी राशि वालों को उतरती हुई साढ़ेसाती शनि का प्रभाव रहेगा जो आपके लिए लाभकारी हो सकता है. वर्ष के प्रारंभ में गुरु चतुर्थ भाव में भ्रमण करता है जो मदद के साथ-साथ छुटपुट परेशानियां भी पैदा करता है. मई गुरु पंचम भाव में भ्रमण करेगा जो शुभ फलकारी है. तीसरे भाव का राहु और नवम भाव का केतु आपकी मदद कर रहा है. नौकरीपेशा वालों को वाणी संयम और धैर्य से कार्य करना चाहिए,
नवंबर- 23- सुखद परिणाम और यश के प्रति आश्वस्त रहेंगे. संतान के संबंध में शुभ समाचार मिल सकता है. कारोबार में उन्नति का योग है. डूबी हुई रकम मिलने का योग है.
दिसंबर- साहसपूर्ण निर्णय लेना पड़ेगा. पारिवारिक सहयोग की कमी रहेगी. आर्थिक दृष्टि / से महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. पत्नी माता-पिता और मित्रों का सहयोग मिलेगा.
जनवरी- आत्मविश्वास बढ़ेगा. राज्यपक्ष में सफलता का योग है. नौकरी में जवाबदारी बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में विशेष प्रसन्नता रहेगी. पुराने कार्य बनने का योग है.
फरवरी – व्यर्थ के विवादों से बचें. धैर्य और संयम आवश्यक है. नौकरी में अधिकारियोंका दबाव बढ़ेगा.
मार्च- सहयोग तथा मार्गदर्शन मिलेगा. प्रेम-सौहार्द्र बना रहेगा. पारिवारिक जीवन में सुख शांति बढ़ेगी. पूर्व नियोजित काम पूरे होंगे.
अप्रैल – साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. प्रतिष्ठापूर्ण कार्य बनेंगे. नये कामकाज का विचार करेंगे. पारिवारिक प्रसन्नता रहेगी.
मई – आर्थिक योग उत्तम हैं. अधिकतर कार्यों में सफलता मिलेगी. पुरानी योजनाओं में प्रगति होगी. पारिवारिक मामलों में निश्चिंतता रहेगी. बचत के कार्य बनेंगे.
जून- अपनी बातचीत और कामकाज को गुप्त रखना लाभकारी है. पारिवारिक सहयोग बढ़ेगा. लेन-देन में प्रगति होगी. नौकरी में पूछ-परख बढ़ेगी. बाधाएं दूर होंगी.
जुलाई- इस माह मानसिक परेशानियां रह सकती हैं. पारिवारिक वातावरण में क्रोध व मतभेद की स्थिति संभव है. महत्वपूर्ण निर्णय टालना उचित होगा.
अगस्त- जानबूझकर न उलझें. कई बार विपरीत वातावरण और संघर्ष बढ़ेगा. नई समस्या प्रतिस्पर्धात्मक विचार और ईर्ष्या बढ़ेगी. किसी वृद्ध व्यक्ति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी.
सितंबर – हठवादी दृष्टिकोण न रखें. सहयोग मिलने का योग है. संभावित कामकाज पूरी जवाबदारी के साथ पूरा कर सकेंगे.
अक्टूबर- जैसा सोच रहे हैं, वैसा ही होगा. सिर्फ अपने विचारों कार्यों के अनुरूप चलें. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. खरीदी-बिक्री का काम बनेगा.
000
कुंभ – (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द)
आपका राशि स्वामी शनि है. पूरे वर्ष शनि का भ्रमण हृदय में होगा, जिसके कारण कोई भी कार्य सरलता से पूरा नहीं होगा. प्रत्येक कार्य में परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. गुरु का भ्रमण तीसरे और चौथे भाव में होगा जो आपकी मदद करता है. राहु दूसरे भाव में और केतु अष्टम भाव में रहेगा. समय-समय पर केतु परेशानियां पैदा करता है परंतु अच्छी सफलता मिलेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा मिल सकती है. नौकरीपेशा व्यक्तियों को सहयोगियों और गुप्त शत्रुओं से परेशानी होगी.. दवा, केमिकल के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी. राजनीति के क्षेत्र में नयी जिम्मेदारियां मिलने का योग है. एलर्जी जन्य समस्याएं कष्ट दे सकती हैं.
नवंबर – 23- व्यावसायिक कार्यों में निश्चिंतता बढ़ेगी. नौकरी, राज्य पक्ष में प्रयास सफल होगा. घर में वातावरण सुखद रहेगा. वैवाहिक कार्यों पर महत्वपूर्ण विचार होगा.
दिसंबर- मानसिक चिड़चिड़ाहट रहेगी. किसी तरह की चिंता परेशानी होगी. नये कामकाज की योजना बनेगी. आर्थिक योग मध्यम है.
जनवरी 24- आर्थिक मामलों में विशेष ध्यान रखना होगा. जल्दबाजी में अथवा येनकेन प्रकारेण कार्य करने की प्रवृत्ति को टालें. पारिवारिक मामलों में समाधान मिलेगा.
फरवरी- हर कार्य सोच-समझकर व अपना पक्ष देखकर निर्णय करें. व्यर्थ के विवादों से दूर रहें. पारिवारिक मतभेद रहेंगे. आर्थिक मामलों में सफलता रहेगी.
मार्च- अपने कार्यों को दूसरों के भरोसे न करें. संबंधों में सुधार होगा. प्रॉपर्टी खरीद-बिक्री पर विचार होगा. व्यावसायिक क्षेत्रों में उन्नति होगी. किसी मांगलिक कार्य का योग है.
अप्रैल- आर्थिक मामलों में रुका हुआ कार्य बनेगा. त्वरित निर्णय और भागदौड़ लाभकारी रहेगी. व्यापारिक सौदे बनेंगे. नौकरी में अधिकारी संतोष दर्शाएंगे.
मई – आत्मविश्वास बढ़ेगा. दूसरों का सहयोग और मार्गदर्शन लाभकारी होगा. व्यापार-व्यवसाय की स्थिति पक्षधर रहेगी. गुमी वस्तु मिलने का योग है.
जून- कोर्ट-कचहरी के विवाद सामने आ सकते हैं. समझौतावादी दृष्टिकोण लाभकारी रहेंगे. मांगलिक कार्यों में खर्च होगा.
जुलाई- जिम्मेदारी बढ़ेगी. पारिवारिक सहयोग कम मिलेगा. नये कामकाज में परेशानी होगी. परिश्रम अधिक करना पड़ेगा.
अगस्त- प्रतिष्ठा, अधीनस्थों से व्यवहार और दूसरों पर अधिक भरोसा कष्टप्रद रहेगा. आर्थिक लेन-देन व्यापारिक सौदे और कानूनी मामलों में सावधानी रखें.
सितंबर- सहनशीलता से लाभ होगा. जिसे आप हितचिंतक मानेंगे, उसी से नुकसान होगा. किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होगी. अक्टूबर- पुराने पेंडिंग काम बनेंगे. खर्च की पूर्ति होगी. जमीन-जायदाद तथा प्रॉपर्टी के कार्यों में सहयोग मिलेगा. रुका पैसा मिलने का योग है.
000
मीन – (वी, वू, वे, वो, चा, ची झ, त्र
आपका राशि स्वामी गुरु इस वर्ष दूसरे और तीसरे भाव में भ्रमण करता है जो शुभ फलकारी है. आपकी राशि वालों को इस वर्ष चढ़ती हुई साढ़ेसाती शनि का प्रभाव रहेगा. जिनका जन्म के समय शनि अच्छा नहीं है, उन्हें छुटपुट परेशानियां हो सकती हैं परंतु जिनका जन्म का शनि अच्छा है, उन्हें अन्य ग्रहों की मदद से अच्छी सफलता मिलेगी. राहु का भ्रमण आपकी राशि में हो रहा है जिसके प्रभाव से छुटपुट स्वास्थ्य संबंधी चिंता हो सकती है. इस वर्ष आपको उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि-भवन, पूंजी, श्रम के साधन की सहज प्राप्ति होगी. नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. घर में मांगलिक कार्य का योग है.
नवंबर 23- जल्दबाजी में निर्णय न लें. व्यापार- व्यवसाय में जवाबदारी से कार्य करें. वाहन- मशीनरी के कार्यों में सावधानी रखें. चोट-चपेट संभव है.
दिसंबर- भागदौड़ परिश्रम काफी रहेगा. कामकाज में यश मिलेगा. कोर्ट-कचहरी जमानत जवाबदारी के कार्यों में उलझना पड़ेगा. आमदनी की गोपनीयता रखें.
जनवरी 24- इस माह आप अपने कार्य समय पर कर पाएंगे. खरीदी-बिक्री जमीन-जायदाद के कार्य बनेंगे. किसी निर्माण संबंधी कार्य की रूपरेखा बनेगी.
फरवरी- तात्कालिक राहत का अनुभव होगा. आर्थिक दृष्टि से ग्रहयोग उत्तम हैं. उपयोगी वस्तु की खरीदी होगी. मांगलिक कार्यों पर विचार होगा.
मार्च – मनमुटाव के कारण नुकसान होगा. दूसरों की बात पर अधिक भरोसा न करें. व्यापारिक करार लिखा पढ़ी के सरकारी कामकाज अनुकूल होंगे.
अप्रैल- नियोजित कार्यों को पूरा कर पाएंगे. अधिक जल्दबाजी में काम न करें. मकान जमीन-जायदाद संबंधी काम बनेंगे. व्यावसायिक योजना पूरी होगी.
मई – कार्यों के प्रति लापरवाही और आलस्य रहेगा. मतभेद हो सकते हैं. आर्थिक मामलों में सजग रहें. नौकरी, राज्य पक्ष में दूसरों के बहकावे से दूर रहें.
जून- व्यापारिक प्रतिष्ठा और लेन-देन के कार्य बनेंगे. लाभ के योग हैं, जमीन-जायदाद, मकान संबंधी कार्य बनेंगे. व्यापारिक यात्रा लाभकारी रहेगी.
जुलाई- कार्य पूरे होंगे. दूसरों पर विश्वास बढ़ेगा. सहयोग मिलेगा. खरीदी के कार्य विशेष रूप से बनेंगे. संतान को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
अगस्त- दूसरों के भरोसे कार्य न करें, घर-परिवार में। मनमुटाव हो सकता है. नये कामकाज पर विचार हो सकता है. व्यर्थ के खर्च और उलझनों से बचें.
सितंबर- गलत मित्रों से बचें. व्यसन की अधिकता से परेशानी होगी. पुराना रोग उभर सकता है.
अक्टूबर- कोई अच्छा अवसर और सहयोग मिलेगा. संबंधों में सुधार होगा.