मोबाइल फोन की लत लोगों को घर के अंदर-बाहर ही नहीं, टॉयलेट तक पीछा नहीं छोड़ रही है। व्हाट्सऐप, फेसबुक, रील और शॉर्ट्स देखने के शौकीन मोबाइल लेकर कई मिनटों से लेकर घंटे-घंटे भर टॉयलेट में काट दे रहे हैं। तेजी से बढ़ रहा ये शौक सेहत को संकट की ओर धकेल रहा है।
इससे पेट खराब होने के साथ हड्डी, घुटनों के जोड़ों में दर्द समेत कई समस्याओं को जन्म दे रहा है। यह खुलासा केजीएमयू गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग, लखनऊ के ताजा सर्वे रिपोर्ट में हुआ है। गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी में तीन माह में आए 250 मरीजों की डायग्नोसिस के आधार पर यह सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है। इन मरीजों की उम्र 14 से 50 साल के बीच रही। इनमें सर्वाधिक 20 से 35 साल आयुवर्ग के लोग हैं।
About The Author
Post Views: 82