गूगल ने अपने सबसे ताकतवर एआइ चैटबाट जेमिनी एडवांस को हाल ही में लांच किया है। इसका पेड वर्जन जेमिनी अल्ट्रा 1.0 लार्ज लैंग्वेज माडल भी उपलब्ध है। खास बात यह है कि सभी यूजर के लिए इसमें टेक्स्ट टू इमेज की भी सुविधा दी गई। है यानी कुछ शब्दों को टाइप करके आप मनपसंद इमेज तैयार कर सकते हैं। कालेज प्रोजेक्ट, बिजनेस आइडिया से लेकर किसी भी कार्य के लिए यहां से तस्वीरें आसानी से तैयार की जा सकती हैं। प्राम्ट के जरिये इन तस्वीरों में • अपेक्षित सुधार भी किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक यह सुविधा प्रतिद्वंद्वी चैटजीपीटी प्लस में थी, लेकिन वहां यह पेड सब्सक्रिप्शन आधारित है।
गूगल जेमिनी से तैयार करें इमेज
• अपने सिस्टम पर gemini.google.com ओपन करें।
• प्राम्प्ट सेक्शन में जाकर किसी इमेज को तैयार करने के लिए टेक्स्ट लिखें।
• इसके लिए प्राप्ट में जेनरेट, क्रिएट या ड्रा जैसे शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं।
• उदाहरण के तौर पर बारिश मैं मस्ती करते डागी की फोटो तैयार करने के लिए प्राप्ट टाइप कर सकते हैं।
• फोटो तैयार करने के बाद रिजाल्यूशन फिक्स करके
• डाउनलोड और सेव कर सकते हैं।
• ध्यान रखें, जेमिनी या किसी भी चैटबाट में निजी और संवेदनशील जानकारियों को साझा करने से हमेशा बचें।