महाशविरात्रि पर शिव को अर्पित किए जाने वाले पदार्थों का भी विशेष महत्व होता है। सुपारी देवाधिदेव महादेव को अर्पित करने से धन हानि रुक जाएगी। लौंग चढ़ाने से रुके हुए काम शीघ्र होने लगेंगे। छोटी इलायची नौकरी में आने वाली कोई भी अड़चन दूर करेगी।
ज्योतिषचार्य बताते हैं कि भगवान शिव को रुद्राभिषेक में सुपारी चढ़ाने का बड़ा महत्व है। धन हानि रोकने, रूके या बिगड़ते हुए काम बनाने के लिए शिवलिंग पर सुपारी चढ़ानी चाहिए। यह सकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ाती है। ऐसा माना जाता है कि लौंग भगवान शिव की शक्तियों का प्रतीक है। शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने से घर में समृद्धि आएगी। नकारात्मकता का नाश होता है।
पार्वती की शक्ति का प्रतीक इलायची : इलायची को मां पार्वती की शक्ति का प्रतीक माना जाता है। भगवान शिव को अर्धनारीश्वर भी कहा जाता है, इसलिए इलायची अर्पण से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। इससे आपके कार्यों में आ रही अड़चन और नौकरी में असफलता दूर होती है।
चढ़ाएं काला तिल
भगवान शिव की पूजा में तिल या काले तिल का बहुत अधिक महत्व है। जो व्यक्ति लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है उसे शिवलिंग पर तिल चढ़ाना चाहिए। इस अनुष्ठान का पालन करने से जीवन में सौभाग्य और सकारात्मकता वापस आ जाती है।
अर्पित करें पान के पत्ते
पान के पत्ते में सभी देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए इसे पूजा में विधिवत रूप से शामिल किया जाता है। पान के साफ पत्ते पर चंदन का तिलक लगाकर उसे शिवलिंग पर अर्पित करने से कई प्रकार की व्याधियां दूर होती हैं ।