Pradhanmantri Suryoday Yojana प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक केंद्र प्रायोजित योजना है इसके तहत 1 करोड से ज्यादा घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जायेंगे जिसकी मदद से लोगों को ऊर्जा का एक स्वच्छ साधन मिलेगा. साथ ही इसका उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाना है.
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्तियों को रूफटॉप सोलर प्रोग्राम के तहत शामिल करना है.
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ:
- आवेदकों को भारत का स्थायी निवासी होना आवश्यक है.
- आवेदकों की वार्षिक आय 1 या 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- सभी आवश्यक दस्तावेज सही-सही जमा या अपलोड करने होंगे.
- आवेदक किसी भी सरकारी सेवा से नहीं जुडा होना चाहिए.
योजना के लिए जरूटी डॉक्यूमेंट: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है.
- आवेदक का आधार कार्ड
- अधिवास प्रमाणपत्र
- बिजली का बिल
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
सोलर प्रोग्राम सरकार के प्रमुख एजेंडे में है शामिल:
रूफटॉप सोलर प्रोग्राम को बढावा देना मोदी सरकार के प्रमुख एजेंडे में शामिल है. यह पहला मौका नहीं है जब सरकार इस तरह की योजना को लांच किया है. इससे पहले भी इस तरह की पहल सरकार की ओर से की जा चुकी है. साल 2014 में सरकार ने रूफटॉप सोलर प्रोग्राम लॉन्च किया था जिसका लक्ष्य 2022 तक 40,000 मेगावाट या 40 गीगावाट की सोलर क्षमता हासिल करने का था.
वर्तमान में भारत की सौर क्षमता:
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, दिसंबर 2023 तक भारत में सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता लगभग 73.31 गीगावॉट तक पहुंच गई है. इस बीच, दिसंबर 2023 तक रूफटॉप सोलर क्षमता लगभग 11.08 गीगावॉट है. विश्व ऊर्जा आउटलुक की माने तो अगले 30 वर्षों में भारत में दुनिया के किसी भी देश या क्षेत्र की तुलना में सबसे बडी ऊर्जा मांग में वृद्धि होने की उम्मीद है ऐसे में इस तरह के प्रोग्राम भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर सकते है.